Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeDehradunउत्तराखंड क्रांति सेना द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा...

उत्तराखंड क्रांति सेना द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

देहरादून,

आर्केडिया ग्रांट में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 4 के तहत प्रस्तावित बजट नोटिफिकेशन को खारिज कर ग्रामीणों को मलिक आना हक दिलवाने हेतु जिसमें मीडिया से उत्तराखंड क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा हमारे युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उक्त भूमि पर वर्तमान में हजारों की संख्या में ग्रामीण निवासरत हैं जिसमें हजारों मकान बने हुए हैं सड़के बिजली पानी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं यह क्षेत्र नगर निगम देहरादून में सम्मिलित है ।

ललित श्रीवास्तव ने कहा कि वन अधिनियम के अंतर्गत धारा 4 को पूर्ववर्ती अधिसूचना को खारिज कर इन हजारों परिवारों को मालिकाना हक देने की कार्यवाही सुनिश्चित करवाने हेतु व समस्त अधिकारियों को निर्देशित कर ग्रामीणों की समस्या का स्थाई समाधान करवाने की कृपा करें हम सभी चंद्रबनी निवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।

जिसमे मौजूद भीमा गुरुंग , सुनीता , राजेश , रीता थापा , शशि , पार्वती , अनिता , दलीप थापा , पूनम , प्रमोद पाण्डेय , भजन राठौर , विनोद शह, रामपाल , करन थापा , विनीता देवी, राजू थापा , प्रेमा देवी , लक्ष्मी थापा , धीरज पटेल , अजय आदि सैकड़ों निवासी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular