Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeDehradunअब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुलने जा रही है इम्पोटेंट वाइन एंड...

अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुलने जा रही है इम्पोटेंट वाइन एंड बीयर शॉप

देहरादून,

ग्राम पंचायत सुद्धोवाला में यूवर डेली बास्केट के नाम पर धोखे से अम्बेडकर स्कूल के पास इम्पोटेंट वाइन एंड बीयर शॉप खोले जाने से पूर्व ही इसके विरोध में पिछले लंबे समय में ग्रामीण इस शॉप को बंद कराये जाने की मांग को लेकर आंदोलित है और ग्रामीणों ने दुकान के बाहर जमकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है जिसमें तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है और कहा गया कि जल्द ही इस वाइन शॉप को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें।

ग्रामीण इस शराब की दुकान के खुलने से पहले ही दुकान के बाहर पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन आज तक इस शराब की दुकान को बंद नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। इस अवसर पर जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा सुद्धोवाला में अम्बेसडर स्कूल के सामने यूवर डेल बास्केट के नाम से इम्पोटेंड वाइन एंड बीयर शॉप खुलने जा रही है जो कि उक्त शराब की दुकान के मालिक द्वारा ग्राम वासियों को धोखे में रख कर खोली जा रही है क्योंकि जब आस-पास के ग्रामीणों द्वारा पूछा गया कि यह क्या खुल रहा है तो उपस्थित कर्मचारियों द्वारा ग्रोसरी स्टोर खोला जाना बताया गया है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि परन्तु जब इस दुकान का कार्य पूर्ण हुआ तथा दुकान के नाम के साथ जीएसटी नंबर अंकित किया गया है और जिससे ग्रामवासियों को पता चला की यह इम्पोटेड वाइन एंड बीयर शॉप खोली जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा कि जब दुकान के अन्दर जाकर देखा तो इसके बगल में छोटे-छोटे लो बेड लगे कमरे भी बने है। ज्ञापन में कहा गया कि जो की देखने पर मसाज पार्लर जैसे दिखते है और वहीं इसी बिल्डिंग में ऊपर होम स्टे खोला जा रहा है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि जिस तरह से इस दुकान के मालिक ने धोखा देकर वाइन शॉप खोलने जा रहा है और इसी प्रकार इस दुकान के मालिक द्वारा मसाज पार्लर व होम स्टे में अनैतिक कार्य कराये जाने की भी पूर्ण सम्भावना है और जिसका सभी सुद्धोवाला के ग्रामवासी विरोध कर रहे है।

इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन में कहा गया है कि मानको का ताक में रखते हुए अम्बेसडर स्कूल के सामने यह वाइन शॉप खुलने जा रही है जिसका वहां पर पढ़ रहे बच्चों व समाज में विपरीत असर पड़ेगा। ज्ञापन में कहा गया कि ग्रामवासियों के अतिरिक्त यहां अन्य शिक्षण सस्थानों में स्कूली बच्चे अध्ययनरत है और यहां पर वाइन शॉप खोलना पूरी तरह से गलत है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि वाइन शॉप के लाइसेन्स हेतु आबकारी विभाग में जो फाइल लगायी गयी है जिसको निरस्त किये जाने की जरूरत है।

ज्ञापन में कहा गया कि यह चकराता रोड़ से दो किलोमीटर अन्दर भाऊवाला रोड़ पर ग्राम सभा के बीचो बीच खुलने जा रही है। ग्रामीण लगातार इस वाइन शॉप का विरोध कर रहे है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस वाइन शॉप को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाये और इसका लाइसेंस भी निरस्त किया जाये। इस अवसर पर धरने प्रदर्शन में सैकडों ग्रामीण शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular