Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeDehradunअडानी की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने प्रदेशभर में फूंके केन्द्र सरकार व...

अडानी की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने प्रदेशभर में फूंके केन्द्र सरकार व अडानी के पुतले

देहरादून।

महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अडानी समूह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की शह पर अनुचित व्यापार के तौर तरीके अपनाने और विदेशों में भी देश की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौतम अडानी को गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर राजधानी में केन्द्र सरकार व गौतम अडानी के खिलाफ नारेबाजी के बीच पुतला फूंका और वहीं राजधानी के साथ ही साथ प्रदेश भर में कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार व गौतम अडानी के पुतले फूंके गये और शीघ्र ही गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की गई।

यहां महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष डाक्टर जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इकटठा हुए और वहां से केन्द्र सरकार व गौतम अडानी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एस्ले हॉल चौक पहंुचे और जहां उन्होंने केन्द्र सरकार व गौतम अडानी के पुतले फूंके।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में रिश्वत और और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और यहां अडानी पर अपनी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि केन्या में भी वहां की सरकार ने गौतम अडानी पर अनुचित तरीकों को अपनाने का आरोप लगाते हुए एयरपोर्ट और रेलवे के अनुबंध रद्द कर दिये हैं।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गोगी ने कहा कि अडानी समूह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अनेक प्रकार से अनुचित लाभ पहुंचाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कई साल से राहुल गांधी अडानी के अनुचित व्यापार के तौर तरीकों और अडानी को प्राप्त मोदी सरकार की शह के मामले को मुखर तरीके से उठाते रहे लेकिन सरकार सत्ता के मद में चूर कुछ समझने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि अडानी समूह का आकार और लाभ बहुत बड़ा है पर देश मे रोजगार सृजन में उसका योगदान तुलनात्मक रूप से नगण्य है। उन्होंने कहा कि व्यापार के यह कौन सा मॉडल है जिसमें जनसामान्य को कोई लाभ नहीं। उन्होंने कहा कि ऊपर से शेयर मार्केट में भी जोड़तोड़ से अडानी समूह लगातार लाभ अर्जित कर रहा है। पूरी दुनिया मे यह बात जगजाहिर हो गई है।

उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का गठजोड़ स्पष्ट होता जा रहा है। निवेशकों और सामान्य नागरिकों के हित में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इस गठजोड़ को पहले भी उजागर करती रही है और आगे भी सदन और सड़कों पर जोर शोर से यह मामला उठाते रहेंगे। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular