सोमवार रात बाटा चौक में आरोपियों ने व्यापारियों पर चाकू से किया था हमला,
पुलिस ने चार पर किया मुकदमा, तीन को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा में दो व्यापारी भाइयों पर चाकू से एकाएक हमला कर घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल, बीते सोमवार देर शाम नगर के बाटा चौक निवासी बुक सेलर संचालक दीप चंद्र जोशी का एक पड़ोसी युवक से दुकान के सामने फड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद कुछ ही देर में देखते ही देखते हाथपाई में बदल गया। इस बीच आरोप है कि पड़ोसी युवक ने व्यापारी दीप चंद्र जोशी पर चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि बीच बचाव में आए व्यापारी के भाई जगदीश चंद्र जोशी पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इस घटना में व्यापारी दीप चंद्र जोशी और उनके बुरी तरह घायल हो गए। अन्य लोगों ने किसी तरह हमलावरों से दोनों व्यापारियों की जान बचाई और उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। जहां दीप चंद्र जोशी के बाजू और पीठ पर पांच से अधिक टांके लग। जबकि व्यापारी जगदीश जोशी बुरी तरह घायल हुए है। इधर, मंगलवार को सीमा जोशी निवासी तल्ला गली जाखनदेवी ने पुलिस में तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विकास पवार, ध्रुव पवार और आशुतोष पवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया आरोपी आशुतोष पवार पर इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। मामले की जांच की जा रही है।
व्यापारियों ने कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग
अल्मोड़ा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों पर हमले की कड़ी निंदा की है। मंगलवार को मामले को लेकर एसएसपी देवेंद्र पींचा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने कहा कि इस तरह की घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि यदि मामले में किसी भी तरह की हीलाहवाली की गई तो मजबूरन होकर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल को पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। यहां मुलाकात करने वालों में नगर अध्यक्ष संजय साह, महिला जिला उपाध्यक्ष व पार्षद वंदना वर्मा, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला संगठन महामंत्री नीरज थापा, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, निकेश उपाध्याय, सुधीर गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।


