Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrime60 ग्राम हीरोइन, 35.93 ग्राम स्मेक, 480 ग्राम चरस तथा 06 किलो...

60 ग्राम हीरोइन, 35.93 ग्राम स्मेक, 480 ग्राम चरस तथा 06 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ 07 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून,
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को पंख लगाती दून पुलिस,

एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में नशा तस्करों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,

बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपए,

देवभूमि में नशा तस्करों के लिए एक ही सुरक्षित ठिकाना, वह है जेल :- एसएसपी देहरादून,

नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दून पुलिस द्वारा 01 हिस्ट्रीशीटर सहित 07 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी की गई है।

थाना सहसपुर,

60 ग्राम हेरोइन तथा 255 ग्राम चरस के साथ 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चेकिंग दौरान सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत फुरकान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम ढाकी, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष , शाहरुख पुत्र जाबिद निवासी कस्बा धर्मावाला, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष अभियुक्तों को 60 ग्राम हेरोइन तथा 255 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना सेलाकुई,

25 ग्राम स्मेक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त विक्की कुमार पुत्र खेमकरण नि0 पीलीभीत उ0प्र0 हाल – पीठवाली गली, ईदगाह के पास सेलाकुई को 25 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली विकासनगर,

225 ग्राम चरस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थाना विकासनगर पुलिस द्वारा चेकिंग दौरान ग्राम कुंजा ग्रान्ट से मेहरबान उर्फ माटू नि0 कुंजाग्रान्ट, थाना विकासनगर, देहरादून हिस्ट्रीशीटर को 225 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त कुछ समय पूर्व ही जिला बदर का समय पूर्ण कर वापस आया था।

थाना प्रेमनगर,

10.93 ग्राम स्मेक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना प्रेम नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शुभम सोनी पुत्र गोपाल सोनी नि0 प्रकृति विहार, सेलाकुई, देहरादून अभियुक्त को 10.93 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली डोईवाला,

6 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग अलग अलग स्थानों से मीरा देवी पत्नी सुंदर सिंह नि0 केशवपुरी बस्ती, डोईवाला तथा आकाश पुत्र बेतालनाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला, डोईवाला अभियुक्त को क्रमशः 1.5 किलो तथा 4.9 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular