ऋषिकेश:-
उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” केविजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 19 फरवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश पुलिस के द्वारा आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर अवैध चरस की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त निशांत राठौर पुत्र नरेश राठौर निवासी नरेश विहार कॉलोनी थाना सरसावा देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी नाथीराम रोड, जयराम आश्रम के पास, ऋषिकेश, देहरादून के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
सहसपुर,
08.41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 20/02/2024 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा सहारनपुर रोड तिमली दरगाह के पास से एक अभियुक्त शादाब उर्फ सादा को 08.41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।