देहरादून
एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही लगातार जारी “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए 157 ग्राम अवैध चरस, 580 ग्राम अवैध गांजे तथा 5.15 ग्राम स्मैक के साथ 03 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार ।
कोतवाली विकासनगर
157 ग्राम अवैध चरस के साथ विकास पुत्र फूल सिंह निवासी आदुवाला जुडली, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना क्लेमेंटटाउन
5.15 ग्राम अवैध स्मैक (मॉर्फीन) के साथ सचिन कुमार उर्फ भूरा पुत्र मुकेश कुमार निवासी बढ़ेडी मजबता, थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्षअभियुक्त गिरफ्तार।
थाना सेलाकुई
580 ग्राम अवैध गांजे के साथ छोटे साहनी पुत्र स्वर्गीय महेंद्र साहनी निवासी ग्राम गौड़ी तहसील व थाना नानपुर जिला सीतामंढी, बिहार
हाल निवासी शिवनगर बस्ती, थाना सेलाकुई, जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष अभियुक्त गिरफ्तार।