देहरादून
विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान दून पुलिस द्वारा अवैध असलहों (खुखरी – चाकू) के साथ 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों को अवैध खुखरी/ चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना नेहरू कॉलोनी :-
02 अवैध चाकू के साथ मनभावन पुत्र रमेश चंद्र निवासी ब्राह्मण वाला निरंजनपुर मंडी कबाड़ी बाजार थाना पटेल नगर उम्र 18 वर्ष, नीरज खंतवाल पुत्र रामलाल निवासी चौबट्टा खाल पौड़ी गढ़वाल हाल प्रकाश हाउस डालनवाला, उम्र 34 वर्ष अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली डोईवाला :-
डोईवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त करण सिहं पुत्र मुरली सिहं निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून उम्र 25 वर्ष को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना क्लेमेंटटाउन :-
02 अवैध खुखरी के साथ अभियुक्त बिलाल पुत्र गफूर अहमद निवासी लेन नंबर 4 आजाद कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 30वर्ष,आशीष कुमार पुत्र नोरतू निवासी निकट एसबीआई एटीएम ओगलभट्ट थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून उम्र 32 वर्ष को पुलिस ने धर दबोचा।
थाना सहसपुर:-
अवैध चाकू के साथ इमामुद्दीन पुत्र हसमुद्दीन निवासी चांदचक लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष अभियुक्त गिरफ्तार।