Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCrimeहाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को...

हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को धर दबोचा

देहरादून,

देर रात्रि को एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक निजी आवास पर अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है और जिसमें सम्मिलित होने के लिए गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान हाउस पार्टी पर पुलिस ने रेड मारी और 40 लड़के एवं 17 लड़कियों को धर दबोचा गया।

यहां सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाते हुए व आबकारी विभाग को सम्मिलित करते हुए संयुक्त रूप से रेड की गई।

इस अवसर पर रेड के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के व 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी आयोजित करते हुए पाए गए और उक्त भवन में भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल व शराब बरामद हुई।

इस दौरान मौके पर रेड टीम द्वारा पूछताछ कर भवन स्वामी व अभियुक्त रजनी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी गाजियावाला थाना कैंट के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है व पार्टी में सम्मिलित 40 लड़के 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular