Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCrimeसिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर की...

सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग

देहरादून

चौकी झाझरा द्वारा सिटी कंट्रोल को बताया गया कि सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागा है।

सभी चेक पोस्ट आउट पोस्ट को चेकिंग हेतु अलर्ट किया गया है।जनपद की सीमाएं सील, शहर में सभी चेक पोस्टों पर की गयी नाकाबंदी। शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी।सहसपुर,प्रेमनगर पुलिस व बदमाश के बीच हुई फायरिंग, मौके की गयी घेराबंदी। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय सहसपुर लाया गया। मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा राउंड व मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

घायल बदमाश यूसुफ हरिद्वार का रहने वाला है और थाना प्रेमनगर का 10,000 का इनामी बदमाश है जो कि गौकशी के अपराध में वांछित है जिसके विरुद्ध थाना प्रेम नगर पर उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत है। पुलिस के मुताबिक बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों लिप्त में रहा है। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी।मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular