Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeवाहन चैकिंग के दौरान दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली नम्बर...

वाहन चैकिंग के दौरान दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली नम्बर की कार से बरामद किये 30 लाख रू

देहरादून,

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करी/ भारी मात्रा में नगद धनराशि के संदिग्ध परिवहन हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान कोतवाली नगर पुलिस टीम को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली नम्बर के एक वाहन संख्या: डीएल-08-सीवाई-3191 में 05 लोगों द्वारा काफी मात्रा में नगदी ले जायी जा रही है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आनन्दम स्वीट शाॅप के उक्त वाहन को रोक कर वाहन सवार व्यक्तियों से जानकारी करने पर उनके द्वारा अपना नाम: 01 अमर पुत्र स्व0 गोपाल सिंह निवासी ओल्ड राजपुर रोड देहरादून, 02: अश्विनी कोहली पुत्र एस0आर0कोहली निवासी: जनकपार्क हरिनगर दिल्ली 03: अम्बरीश गोयल पुत्र स्व0 सुरेन्द्र कुमार गोयल निवासी: 31 ओल्ड राजपुर देहरादून 04: पीयुष कोहली पुत्र धर्मवीर निवासी: बी-201 हरिनगर नई दिल्ली तथा 05: तान्या कोहली पत्नी अश्विनी कोहली निवासी: जनकपार्क हरिनगर नई दिल्लीं बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त वाहन से 02 अलग-अलग बैगों में कुल 30 लाख रू0 नगद बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर वो कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। बरामद कैश को मौके पर सीज कर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया। जिनके द्वारा मौके पर आकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular