देहरादून/पटेलनगर,
*सार्वजनिक स्थान पर गुंडई दिखाने वालों के सर से दून पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत,
*घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी, जल्द किया जायेगा गिरफ्तार,
दिनांक 01-11-2024 की रात्रि में कोतवाली पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि गाँधी ग्राम मे दो पक्षो मे झगडा हो रहा है, सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर मय फोर्स के मौके पर पंहुचे, जहाँ पर मौहल्ले के लोग काफी बडी संख्या मे इकट्टा हो रखे थे। मौके पर तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस फोर्स द्वारा इकट्ठा भीड को तितर-बितर किया गया।
घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मौहल्ले मे रहने वाले दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था तथा इसी विवाद के चलते एक पक्ष से हरिनाथ उर्फ हन्ना, उसके भाई तथा 12-13 अन्य लोगो द्वारा दूसरी गली मे रह रहे दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के घर पर झगडा करने के उद्वेश्य से पंहुचे तो हंगमा होता देख आस-पडोस के लोग बीच-बचाव के लिए पंहुच गये, जिस पर प्रथम पक्ष के लोगो द्वारा बीच बचाव के लिए पहुचे व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुए हमला कर दिया।
घटना में लोगो को गम्भीर चोटे आयी। थाना पटेलनगर पुलिस को उक्त झगडे की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा उच्चाधिकारी गणो को घटना से अवगत कराते हुए बिना बिलम्ब किये मौके पर पंहुचकर तनावपूर्ण माहौल को शान्त कराते हुए मौहल्ले मे आक्रोशित भीड को तितर बितर किया और चोटिल श्री मनोज शर्मा की तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर मे तत्काल नामजद 13 व अन्य अज्ञात के विरुद्व गम्भीर धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार अलग-अलग चार टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा हुडदंग में शामिल व्यक्तियो के घरो मे देर रात्रि तक दबिशे देते हुए 05 नामजद अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल शेष अन्य अभियुक्तो को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
अभियुक्त प्रवीण कुमार पुत्र सोवरन सिह ,अर्जुन सिह पुत्र राधाकृष्ण ,मन्नत गोस्वामी पुत्र किशन गोस्वामी,आर्यन ठाकुर पुत्र कमल किशोर, सन्दीप पुत्र प्रेमपाल सिह ,निवासी- 160 गाँधी ग्राम निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून को गिरफ्तार किया गया।