देहरादून:-
मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विज़न को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
कोतवाली ऋषिकेश
20.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एक्साइज एक्ट सहित 04 दर्जन अभियोग है पंजीकृत,
ऋषिकेश पुलिस द्वारा नाव घाट के पास से एक अभियुक्त को कुल 20.58 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गुरुचरण उर्फ मुन्ना पुत्र सुभाष निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 55 वर्ष के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कुल 47 अभियोग पंजीकृत है।
थाना नेहरूकॉलोनी
अवैध देसी शराब बरामद के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार,
नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा दिनांक 18.02.2024 को दीपनगर वाल्मिकी मंदिर पुस्ते के पास से 01 अभियुक्त को 53 पव्वे देशी शराब जाफरान मसालेदार अवैध के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार पुत्र हरिचरण निवासी दीपनगर शिव मंदिर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र-30 वर्ष के विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0-62/24 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
कोतवाली विकासनगर
58 पव्वे देसी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,
विकासनगर पुलिस द्वारा गुडरिच पुलिया विकासनगर से 01 अभियुक्त को 58 पव्वे देसी शराब नाजायज के साथ दिनांक 18. 02.2024 की रात्रि को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त टिंकू चौहान पुत्र स्व0 खीम चंद निवासी कनखल जनपद हरिद्वार, उम्र 43 वर्ष के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना विकासनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया।