Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCrimeभूमि धोखाधडी में लिप्त 05 अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट में दून पुलिस...

भूमि धोखाधडी में लिप्त 05 अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट में दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,

देहरादून

भू माफियाओ के विरूद्ध सख्त एक्शन में दून पुलिस कप्तान,

भू- माफियाओ के बचने के सभी रास्ते हो रहे बंद, जा रहे सलाखों के पीछे,

गिरफ्तार सभी अभियुक्त हैं आदतन अपराधी, अभियुक्तों के विरूद्ध भूमि धोखाधडी व अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग हैं पंजीकृत,

भू-माफियाओं के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त ताजदीन व उसके 04 अन्य सहायोगियों, जो भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियो में लिप्त थे तथा उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-617/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था, को दिनांक: 31-10-23 को महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्त ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून  ,मौ0 आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ,अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून  ,आबिद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून  ,मौ0 आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून के खिलाफ़  भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त थे, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो में कई अभियोग पंजीकृत किये गये थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular