देहरादून,
मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव ,कपिल कुमार द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ सचिव आवास व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली- गलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई।
निजी सचिव द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने भी बॉबी पवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सचिवालय जैसी प्रदेश की सर्वोच्च कार्यालय इकाई में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा सचिवालय सेवा के सहयोगी साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज तथा मारपीट का प्रयास अत्यन्त अशोभनीय कृत्य है, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है।
बॉबी पंवार द्वारा इस तरह सचिवालय में घुस कर सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह एवं सचिवालय सेवा के अधिकारी/कर्मचारी के साथ बदतमीजी करना, मारपीट का प्रयास करना तथा काॅलर पकड़कर बाहर देख लेने की धमकी देना बहुत ही खेदजनक है, इस अपमानजनक कृत्य हेतु सरकार को बॉबी पंवार और उनको सह देने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाई करना चाहिए।
दीपक जोशी ने कहा कि सचिवालय का दुर्भाग्य है की सचिवालय में इस बदतमीजी के विरुद्ध आवाज उठाने वाला कोई नहीं है, नहीं तो आज बॉबी पंवार सचिवालय से गिरफ्तार हुए बिना फरार नहीं हो पाता।