हल्द्वानी/उत्तराखंड,
बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। अभी तक पुलिस कार्रवाई में कुल 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है। इस गिरफ्तारी में फैजान और शहजाद शामिल है, इन आरोपियों ने दंगे के दौरान गाड़ी में पेट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी के सरकारी वाहन में आग लगाई थी। इस दौरान कुर्की किए गए 03 नामजद उपद्रवी भी गिरफ्तार किए गए, इनके पास पेट्रोल बम एवं लूटी गई मैगजीन और बनभूलपुरा मोमबत्ती फैक्ट्री के सामने इस्तेमाल 04 पेट्रोल बम बरामद किए गए।