मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों पर राज्यभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने 24 नवंबर को अवैध रूप से भारत में रह रही 2 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया।
पहली महिला बबली खातून (उर्फ भूमि शर्मा) कोविड के दौरान अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई थी। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2022 में उसने देहरादून में एक व्यक्ति से विवाह कर लिया और भूमि शर्मा के नाम से फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवा लिए। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा बांग्लादेशी आईडी बरामद की। इसके विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में धारा 420, 467, 468, 471 व पासपोर्ट एवं एवं विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।
दूसरी महिला बॉबी खातून वर्ष 2023 में अवैध रूप से भारत आई थी और देहरादून में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी। पुलिस ने उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट की छायाप्रति बरामद की और भारत सरकार के निर्देशानुसार उसे जल्द बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
इस कार्रवाई से पहले भी ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें से 8 के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया और 9 को डिपोर्ट किया जा चुका है।
कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने अवैध प्रवास और फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


