Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeस्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्ती से एक और घटना का...

स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्ती से एक और घटना का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा,गिरफ्तार अभियुक्त है नशे का आदि,अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

कोतवाली विकासनगर

विकासनगर क्षेत्र में मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

गिरफ्तार अभियुक्त है नशे का आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम

वादी किशोर कुमार पुत्र जगत लाल निवासी ग्राम सौन्दाड़ी थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी में थाना विकासनगर आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि विद्यापीठ मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन लिया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 427/23 धारा 392 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक विकास नगर को निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल थाना विकास नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 02/10/23 को घटना में शामिल अभियुक्त शोएब पुत्र अनवर निवासी डांडा जीवनगढ़, डाकपत्थर, थाना विकास नगर, देहरादून उम्र 22 वर्ष को घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK-16B-9372 व लूटे गये मोबाइल फोन के साथ पुल न0 01 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा उसके द्वारा नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular