Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeभाजपा नेता सचिवालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी...

भाजपा नेता सचिवालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी में हुआ गिरफ्तार

उत्तराखण्ड,(चमोली)

चमोली जिले के नंदानगर घाट के रहने वाले राहुल सिंह द्वारा थाना नन्दानगर घाट थाने में तहरीर दी गई कि प्रीतम सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी निवासी ग्राम सिमली थाना कर्णप्रयाग और मुकेश सती पुत्र अमलानन्द सती निवासी ग्राम कुन्तरी थाना नन्दानगर घाट ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर उसकी पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7,35000/- की धनराशि हडप कर उसकी पत्नी के व्हाटसएप पर फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र भेजा। बताया जा रहा है कि प्रीतम सिंह जिले में भाजपा नेता भी है और पूर्व युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुका है ।

 

तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा- 420,406,120 बी,468 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने अभियोग की गहनता से विवेचना करने एवं अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22/09/2024 को अभियुक्त प्रीतम सिंह नेगी को सिमली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इस मामले में मुकेश सती के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है और उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular