ऋषिकेश(संवाददाता),
बिहार पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लक्ष्मण झूला पहुंचे एक बदमाश को एसटीएफ और लक्ष्मण झूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ होटल में रुका था। मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ के नए एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी का नाम रंजीत चौधरी निवासी बेलापुर बिहार है और उसके खिलाफ बिहार में हत्या के 11, लूट, रंगदारी, फिरौती, बलवा और हत्या के प्रयास के 16 मुकदमे दर्ज हैं। 2 साल पहले रंजीत ने पटना थाने के बाहर खनन व्यापारी को गोली मारकर मौत के घाट भी उतरा था। हत्या के बाद रंजीत मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम भी रखा है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए रंजीत चौधरी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लक्ष्मण झूला एक होटल में रुका। यह जानकारी मिलते ही बिहार की एसटीएफ ने उत्तराखंड एसटीएफ संपर्क कर मदद मांगी। जिसके बाद एसटीएफ और लक्ष्मण झूला पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।