Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeपुलिस मुख्यालय में एक दिवसीय राज्य स्तरीय Online Short Duration Workshop on...

पुलिस मुख्यालय में एक दिवसीय राज्य स्तरीय Online Short Duration Workshop on Crime Against Women का हुआ आयोजन

देहरादून ,

पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत 175 करोड़ से अधिक मूल्य की सम्पत्ति की गयी अधिग्रहित,

प्रदेश में महिला सम्बन्धी अपराधों में और अधिक प्रभावी कार्यवाही, विवेचना एवं दोषियों को सजा दिलाने का प्रतिशत बढाये जाने हेतु दिनांक-12 सितम्बर, 2023 को पुलिस मुख्यालय से 01 दिवसीय राज्य स्तरीय Online Short Duration Workshop on Crime Against Women का आयोजन किया गया । जिसमें जनपदों में नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारियों (अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक) एवं अपर उ0नि रैंक से निरीक्षक रैंक तक के 310 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।


कार्यशाला के दौरान सी0डी0टी0आई0 चण्डीगढ़ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारियों/ विवेचकों को महिला पीडितों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जाए और किस प्रकार का व्यवहार न किया जाये के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी । साथ ही किसी अपराध पीडिता को पूर्ण न्याय दिलाये जाने हेतु अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर उनको सहयोग प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त महिला सम्बन्धित अभियोगों की विवेचना में और अधिक गुणवत्ता लाये जाने हेतु विधिक प्रक्रिया, विवेचना में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग, विवेचना के दौरान भौतिक/ फारेंसिक साक्ष्य संकलन एवं परीक्षण हेतु एफ0एस0एल0 भेजने हेतु प्रक्रिया, महिला अपराधों से सम्बन्धी प्रावधानों में अध्यावधिक संशोधन एवं सम्बन्धित केस लॉ आदि की जानकारी प्रदान की, महिला पीडितों के पुनर्वास हेतु महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुएविस्तृत व्याख्यान दिया गया ।


कार्यशाला के दौरान अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, ए.पी.अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पी.रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, डॉ0 साहिल अरोड़ा, उप प्रधानाचार्य, सी0डी0टी0आई0 चण्डीगढ़, पूजा, पुलिस उपाधीक्षक, सी0डी0टी0आई0 चण्डीगढ़, डॉ0 मनोज अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर, एफ0एस0एल0 देहरादून, ऋचा, अभियोन अधिकारी, अभियोजन निदेशालय एवं डॉ0 अंजना, निदेशालय महिला कल्य़ाण विभाग, उत्तराखण्ड एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
अपराधियों एवं माफियाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उत्तराखंड पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी एवं गंभीर अपराधों के प्रकरणों में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई हेतु 02 माह का विशेष अभियान (ऑपरेशन प्रहार) 01 अगस्त,2023 से शुरू किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, अशोक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत अब तक 01 माह में कुल 101 अभियोग पंजीकृत कर 219 अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने 01 जनवरी 2021 से अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की है, जिसमें कुल 2,320 अभियोग पंजीकृत कर 4,222 अभियुक्तों पर वैधानिक कार्रवाई की गयी एवं अपराधिक कृत्यों में संलिप्त 2,292 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
भूमि एवं भवन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 1471 भू-माफियाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर शिकंजा कसा गया, साथ ही 74 भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। गंभीर अपराधों जैसे रंगदारी एवं उद्यापन के 183 मामलों में पुलिस कार्रवाई की गई, जिसमें से 30 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के 314 मामले एवं किट्टी- चिटफंड-पोंजी स्कीम के नाम पर धोखाधडी करने वालों के विरुद्ध 302 मामलों में पुलिस कार्रवाई की गई। परीक्षा अधिनियम के तहत 139 नकल माफियाओं पर कार्रवाई कर 74 अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया। पिछले 03 वर्षों में विशेष अभियानों के तहत कुल 312 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया, जिसमें कुल ₹175 करोड़ से अधिक मूल्य की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत अधिग्रहित की गयी।

RELATED ARTICLES

Most Popular