Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeनशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली एक और सफलता,06 लाख...

नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली एक और सफलता,06 लाख रु० अनुमानित कीमत की 21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून /पटेलनगर:-

 

उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक बनाने हेतु पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों/ नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए गये है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 02-08-2024 को थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त सलमान पुत्र सफीक निवासी ग्राम नूरपुर कस्बा ईस्लाम नगर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र-27 वर्ष को विजिलेन्स रोड से गिरफ्तार किया गय, जिसके कब्जे से कुल 21.00 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई । अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 481/2024 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular