Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeदुराचार व ब्लैकमेलिंग के आरोपी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुराचार व ब्लैकमेलिंग के आरोपी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून /मसूरी
थाना मसूरी पर प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें वादिनी द्वारा आरोपी राहुल कुमार पर स्वंय (वादिनी ) को नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में पिलाकर दुराचार करने व अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने व गर्भपात कराने सम्बन्धित आरोप लगाये गये। प्रा0 पत्र के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मु0अ0सं0 45ध्2023 धारा 376ध्377ध्312ध्384 भादवि पंजीकृत किया गया।जिसकी विवेचना महिला उ0नि0 भावना के सुपुर्द की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त क्रम में आज दिनांक 21.08.2023 को उक्त गठित टीम द्वारा आरोपी राहुल कुमार को उसके देहरादून सहस्त्रधारा रोड़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे बाद आरोपी,राहुल कुमार पुत्र पुष्प कुमार निवासी सी 201 ग्रीन अपार्टमेन्ट सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून को आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय देहरादून पेश किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular