देहरादून ,
अजय सिंह की स्ट्रीट क्राइम्स पर जीरो टॉलरेंस की मुहिम ला रही रंग, शातिर लूटेरा आया दून पुलिस की गिरफ्त में
अभियुक्त द्वारा डालनवाला क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम
अभियुक्त के कब्जे से लूट का मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी हुई बरामद
पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त द्वारा चोरी की स्कूटी का प्रयोग कर दिया जाता था घटनाओं को अंजाम
अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी व लूट के कई अभियोग है पंजीकृत
दिनांक 21/09/2023 को वादी कौसर पुत्र मौ0 तौफीक निवासी- चन्दन नगर कालोनी, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर भूरा चिकन कॉर्नर के पास सड़क किनारे से अज्ञात स्कूटी सवार चालक द्वारा वादी के हाथ से एक सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन छीनने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना डालनवाला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए और मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान गुरु नानक बालिका इण्टर कालेज देहरादून के मैदान के गेट के पास से एक अभियुक्त राहुल थापा उर्फ बन्दर पुत्र रमेश थापा निवासी- इन्द्रा कालोनी, चुक्खू मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष को छीने गये सैमसंग मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं0- UK07AX-2693 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से बरामद स्कूटी के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त स्कूटी का कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी होना ज्ञात हुआ, जिसके संबंध में कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डालनवाला, कोतवाली नगर तथा थाना रायपुर में लूट व चोरी के विभिन्न अभियुक्त पंजीकृत होना ज्ञात हुआ।
अभियुक्त के खिलाफ चोरी ममलों में डालनवाला थाने में एक से अधिक मुक़दमे दर्ज है जिसमे अभियुक्त कई बार जेल भी जा चूका है।