Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeचाकू से गला रेत कर की गयी युवक की निर्मम हत्या का...

चाकू से गला रेत कर की गयी युवक की निर्मम हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अजाम देने वाले दो अभियुक्तो (बहन-भाई) को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार,

मसूरी /हरिद्वार

अभियुक्तो के पास से मृतक की कार व घटना में प्रयुक्त चाकू किया बरामद, प्रेम प्रसंग में शादी न‌ करने के चलते अभियुक्तो ने रची थी हत्या की साजिश ,

मसूरी भट्टा गांव में होटल रोटी चाय 7 नाइट के कमरे में एक व्यक्ति के गला रेत कर हत्या कर दी गई थी , जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी मसूरी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे । मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। मृतक के शव का निरीक्षण करने पर युवक का गला काटा होना पाया गया तथा होटल में मृतक युवक द्वारा ही अपनी आईडी पर ही कमरा लेना तथा मृतक के साथ एक लड़का और एक लड़की का आना ज्ञात हुआ । मृतक की आईडी से उसकी शिनाख्त कपिल चौधरी पुत्र सत्य चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रुप में हुयी । घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया तथा मृतक के भाई रणवीर चौधरी की तहरीर पर थाना मसूरी पर FIR NO-54/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना वरि0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी के सुपुर्द की गयी । जिसमे पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्त को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ की तो कुदरत द्वारा बताया गया कि अब्दुल्ला उसका सगा भाई है। कपिल चौधरी निवासी न्यू आदर्श नगर रूड़की की मुलाकात दिल्ली में करोलबाग मार्केट में पहली बार करीब दो साल पहले मोबाईल की दुकान में हुई थी । जहां से उनकी बातचीत शुरू हुई और दोनों की फोन पर काफी बाते होने लगी वह एक दूसरे को चाहने लगे। कपिल अक्सर दिल्ली आकरकुदरत से मिलता रहता था। कपिल ने शादी करने का वादा भी किया लेकिन अब वह अपने घरवालों के कहने पर कहीं और शादी करने जा रहा था और कह रहा था कि जहां मेरे घरवाले मेरी शादी करेंगे मैं वही शादी करूंगा।उसके द्वारा कही और शादी किये जाने की बातअभियुक्ता ने अपने छोटे भाई अब्दुल्ला को बतायी तो वह बहुत गुस्सा हुआ। इस पर दोनो भाई बहन ने कपिल चौधरी को जान से मारने की योजना बनाई योजना के तहत कपिल को फोन कर मिलने को कहा तो वह तैयार हो गया और दोनों हरिद्वार आ गए,जहां पर दोनों ऋषिकुल में एक फेरी वाले से घटना को अंजाम देने के लिए एक चाकू खरीदा व अपने पास छुपाकर रख लिया । कुछ देर बाद कपिल अपनी कार लेकर आया तो दोनों कपिल से मसूरी घुमाने के लिए बोला। फिर तीनो लोग कार से उसके साथ हरिद्वार से मसूरी आ गये । उन्होंने सुबह के समय मसूरी से कुछ पहले भट्टा फॉल के पास होटल रोटी चाय सेवन नाईट होटल में रूम न0-106 में रूके। योजना के तहत दोनों भाई बहन ने रात को समय करीब चार बजे के आस पास गहरी नींद में सोते समय कपिल का चाकू से गला काट दिया। कपिल के मरने के बाद दोनो ने उसके शव को बैड के नीचे छुपा दिया तथा खून से सनी चादर , तकिये के कवर व चाकू को होटल के पीछे झाडियों में फेक दिया । इसके बाद कपिल की कार लेकर बिना होटल वालों को बताये वहां से भाग गये । उसके बाद कपिल की कार हरिद्वार मे खड़ी कर दी और अपने घर दिल्ली चले गये । दिल्ली से वह कार ले जाने के लिए हरिद्वार वापस आये तभी पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular