Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCrimeकोतवाली पटेलनगर पुलिस ने किया धोखाधडी से की गई चोरी का खुलासा,...

कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने किया धोखाधडी से की गई चोरी का खुलासा, 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,

देहरादून ,
अभियुक्तों से चोरी की गयी 02 पीली धातु की अँगुठी, 02 पीली धातु के कगंन (चूडियाँ), 02 पीली धातु की चौन व घटना में प्रयुक्त एक वाहन एचआर-31-एच-9002 बुलेरो बरामद

थाना पटेलनगर में बीना चड्ढा पत्नी जोगिन्दर पाल चड्ढा निवासी 239 पूर्वी पटेलनगर रामलीला मैदान के सामने कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि शुक्रवार सुबह लगभग 11.00 बजे मैं और मेरे पति जोगिन्दर पाल चट्टा अपने निवास जो कि 239 पटेल नगर पूर्वी रामलीला मैदान के सामने अपने घर पर मौजूद थे ,एक अज्ञात व्यक्ति चढ़ा का पता पूछते हुए हमारे घर आया । उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया बोला कि उसकी ऋषिकेश में दो दुकाने है और किराए पर दे रखी है। वह अपने भाई की शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात खरीदने आया है, वह भी कनाडा में परमनेन्ट रेसिडेन्ट है और उनके बेटे को जानता है और वह आभूषणों के डिजाइन अपनी माता को दिखाना चाहता है। माता बाहर से आ रही है उनको आप देखो ऐसा कहकर मेरे पति उनको ढूँढने बाहर चले गए। मैने अपने जेवर और सोने की दो चौन 02 अंगूठी एवं दो कडे जो कि 72.5 ग्राम वजन के थे ,उसे दिखाए और उसने यह कहा कि मा पीछे आ रही है उनको भी दिखाना है तब तक आप शुगर फ्री चाय बना दीजिए। मैं चाय बनाने किचन में चली गई और वह व्यक्ति इतनी देर में सारे के गहने लेकर पीछे रास्ते से भाग गया। इतने में मेरे पति अंदर आए उन्होंने मुझे किचन में आकर पूछा कि वह व्यक्ति कहाँ है मैं भी उसे देखने किचन से कमरे में आई तो वह व्यक्ति तब तक हमारे घर से गायब हो चुका था। वह हमारे गहने भी लेकर फरार हो गया हमने उसे इधर उधर काफी देखा मगर व नहीं मिला इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 496ध्2023 धारा 380ध्420 भादवि बनाम संजय खुराना पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 सन्दीप कुमार के सुपुर्द की गई ।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो की जानकारी की गई, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया , घटना में देखी गई फूटेज में एक व्यक्ति काला कुर्ता व सफेद पजामा पहने है व उसके पास वाहन बुलेरो गाडी जिसमें पीछे जाट लिखा है, कैमरो में दिखी, कैमरे की फोटो आदि थाना ग्रुप व मुखबिरो को भेजी गई घटना में 02 व्यक्तियो के होने की बात की कही गयी है ,दो व्यक्ति घटना के समय बाहर थे फोटो अभियुक्त, वाहन सहित तीनो लोगो को पुलिस टीम तलाश करने लगे, जब पुलिस टीम मण्डी चौक सहारनपुर रोड पर चौकिंग कर रहे थे ,तो मुखबिर खास जरिये फोन बताया सर आप लोग जिस सफेद रगं की बुलेरो गाडी जिस पर जाट लिखा है की तलाश कर रहे है, वह वाहन अभी बल्लीवाला फ्लाईओवर के नीचे से निकली है । वह आईएसबीटी की ओर जा रहा है , पुलिस टीम तुरन्त मण्डी चौक से लगभग 100-150 मीटर कमला पैलेस की ओर खडे हो गये व बल्लीवाला की ओर से आने वाले वाहनो को देखने लगे कुछ समय पश्चात एक सफेद बुलेरो वाहन कमला पैलेस चौक की ओर से आते दिखाई दि,पुलिस द्वारा तुरन्त ही उसके आगे आ रहे वाहनो को रोक दिया व जाम लगवा दिया व धीरे-धीरे वाहन छोडने लगे पुलिस टीम उक्त बुलेरो वाहन की तरफ दौडे व पुलिस टीम उस वाहन के पास गये व ड्राईवर साइड जाकर वाहन के ड्राईवर साइड का दरवाजा खोला व गाडी बंद करवा दी आस पास की सभी गाडिया मौके से निकल गई बोलेरो सफेद रंग के वाहन को साइड किया गया उक्त वाहन के पीछे जाट लिखा है, वाहन का नम्बर एचआर-31-एच-9002 है । वाहन में बैठे तीनों व्यक्तियों के हुलिये का मिलान सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज से किया गया तो उनका मिलान हो गया, तीनो व्यक्तियो को बाहर उतार कर उनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपना नाम पता क्रमशरू 01 -राजेश कुमार पुत्र कुलवन्त राम नि0 313ध्1 डोकरा गेट थाना सदर कैथल, 02- अमर दीप पुत्र गुरु दयाल सिंह उम्र 34 वर्ष नि0 पृथ्वी विहार मेरठ रोड करनवाल हरियाणा व 03- कबीर पुत्र सुरजीत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासीरू सदर बाजार निकट पुलिस चौकी थाना सदर बाजार करनाल हरियाणा बताया।

अभियुक्तों द्वारा घटना को स्वीकार करते हुए बताया गया कि यह सामान चेन, चुडिया व अंगूठी हमने आज ही पटेलनगर से चोरी की है हमने एक वृद्ध दम्पत्ति को बहला फुसलाकर अपनी बातों में फसांकर चुराया है। वाहन की तलाशी लेने पर डेस्कबोर्ड के अन्दर से 03 मोबाइल फोन, एक अंगूठी पीली धातू मोटी व एक मोटी चौन जिसमें जाट लिखा पैडल है। जिसके बारे में पूछताछ तीनो व्यक्तियो से की गई तो राजेश कुमार द्वारा बताया सर यह मेरे फोन है जो मैने स्विच आफ किये है ताकि हम लोग ट्रेस न हो पायें। व चौन व अंगूठी मेरी है जो नकली हैं। मैने यह घटना के समय पहनी थी जिससे लोग मुझे अमीर समझते है । अभि0 गणो को कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार किया गया बरामद माल व घटना मे प्रयुक्त वाहन उपरोक्त एचआर-31-एच-9002 को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular