संवाददाता (पौड़ी),
जनपद पौड़ी के थलीसैंण में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक कलयुगी बेटे ने मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बाथरूम में रखकर फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जनपद पौड़ी के थलीसैंण के गड़कोट गांव में बेटे ने लकड़ी के फट्टे से हमला कर मां की हत्या कर दी। जनपद कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया की 32 वर्षीय अनिल ढौंडियाल ने किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसकी पत्नी ने बीचबचाव किया तो अनिल ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद घर में रखे लकड़ी के एक फट्टे से मां के सिर पर लगातार कई बार वार किया। जिससे माँ की मौत हो गई। आरोपी ने हत्या करने के बाद शव को बाथरूम में रख दिया था। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है