संवाददाता (हरिद्वार),
हाथी के दांत की तस्करी कर रहे तीन अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को उत्तराखंड एसटीएफ, केंद्रीय वन विभाग और हरिद्धार की श्यामपुर थाना पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया। तीनों तस्कर हाथी दांत को बेचने के लिए निकले थे। एसटीएफ के सीओ आरबी चमोला के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अबुल कलाम, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की टीम ने यह कार्रवाई की है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हाथी का शिकार कहां किया गया था। बरामद हाथी दांत की कीमत लाखों रुपए में बता जा रही है।
उत्तराखंड एसटीएफ के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि राज्य में वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी रोकने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने हाल ही में निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर व थाना श्यामपुर की संयुक्त टीम ने एक ज्वांइट ऑप्रेशन में कल शाम थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से 03 अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह व चन्दन सिंह निवासीगण कामगारपुर, थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया गया है।उनके कब्जे से 01 अदद हाथी दांत ( वजन करीब 07 किलो) बरामद किया गया।पूछताछ के उपरान्त ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर निवासी जितेन्द्रसैनी को देर रात दूसरे हाथी दांत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे।
इस कार्रवाई में एसटीएफ के हेड कांस्टेबल महेन्द्र गिरि व किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि तीनों आरोपियों के लम्बे समय से हरिद्वार क्षेत्र से वन्यजीव अंगो की तस्करी का इनपुट एसटीएफ के पास आया था। जिस पर एक टीम को गोपनीय रूप से कम पर लगाया गया। तस्कर हाथी दांत को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए निकले तो टीम ने शाम को 02 तस्कर और फिर देर रात 01 तस्कर को कुल 02 हाथीदांत के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया कि एसटीएफ ने कल हरिद्वार क्षेत्र में वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है। जिसमें 03 शातिर वन्यजीव तस्करों को 02 हाथी दाँत के साथ गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना श्यामपुर में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।