Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeउत्तराखंड द्वारा लाये गए नकल विरोधी कानून के तहत दून पुलिस की...

उत्तराखंड द्वारा लाये गए नकल विरोधी कानून के तहत दून पुलिस की कार्यवाही, प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते दो परीक्षार्थियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

देहरादून / पटेलनगर

राजा राममोहन राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर में भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित कराई जा रही MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पद की परीक्षा के दौरान भारतीय वन्यजीव संस्थान की चेकिंग टीम द्वारा दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों (ब्लूटूथ डिवाइस) का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया, जिनको उनके द्वारा पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त दोनों परीक्षार्थियों के विरुद्ध थाना पटेल नगर में नकल विरोधी कानून के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त मोहित मोर्य पुत्र हरेंद्र मोर्य , नवराज पुत्र ईश्वर निवासी जिंद, हरियाणा के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उत्तराखंड राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। परीक्षाओ के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उक्त कानून के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। : एसएसपी देहरादून

RELATED ARTICLES

Most Popular