Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeआठ माह में उत्तराखण्ड में 4917 अभियुक्तों पर हुई गिरफ़्तारी ::DGP

आठ माह में उत्तराखण्ड में 4917 अभियुक्तों पर हुई गिरफ़्तारी ::DGP

उत्तराखंड /देहरादून::

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के निर्देशन में प्रदेश में से तक एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कुल 4917 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही कुल 814 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कुल 1620 अभियुक्तों के चालान किया गया है।
जिनमे १३ जिलों में से ndpc एक्ट में सर्वाधिक देहरादून,उधमसिंघनगर हरिद्वार, नैनीताल में मामले सामने आये और गिरफ्तारियां हुई ,वही गुंडा एक्ट में सर्वाधिक कार्यवाही हरिद्वार जिले में ,उधमसिंघनगर ,नैनीताल ,देहरादून में हुई , ईनामी अपराधियों की गिरफ़्तारी हरिद्वार,उधमसिंघनगर ,देहरादून ,नैनीताल में सर्वाधिक कार्यवाही की गई।

अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाये जाते हैं। समस्त जनपद प्रभारियों को विशेष निर्देशित किया गया है कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular