Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCrimeअन्तर्राज्जीय साइबर फ्राड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, सामने आया...

अन्तर्राज्जीय साइबर फ्राड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, सामने आया गिरोह का अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन

देहरादून,

*एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही,

*अवैध रूप से कॉल सेन्टर संचालित कर लोगों से धोखाधडी करने वाले 08 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह के सभी अभियुक्त महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, गुजरात व बिहार के हैं रहने वाले,

*सम्बन्धित राज्यों में भी गिरोह के कनेक्शन खंगाल रही पुलिस,

*अभियुक्तगणों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/61(1)बी/111 भारतीय न्याय संहिता में अभियोग पंजीकृत,

*संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पहली बार भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 का अभियोग पंजीकृत,

*अभियुक्तो द्वारा स्वंय को इंटरनेशनल एन्टी हैकिंग डिपार्टमेंट का वरिष्ठ अधिकारी बताकर यू0एस0ए0 तथा कनाडा के नागरिको के साथ किया जा रहा था स्कैम,

*लोगो को उनका सिस्टम हैक होने की जानकारी देकर उसे ठीक करने के एवज में पॉप अप मैसेज भेज कर लिया जाता था उनके सिस्टमों का एक्सेस,

*यू0एस0ए0 में बैठी दूसरी टीम द्वारा किया जा रहा था पॉप अप मैसेज रन, लोगो से ऑनलाइन स्कैम कर कॉल सेन्टर संचालको को हवाला के माध्यम से भेजी जाती थी पेमंट,

*मौके से पुलिस टीम को 81 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 29 डेस्कटॉप, 05 वाई-फाई राऊटर व अन्य उपकरण हुए बरामद,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से राजपुर क्षेत्र आईटी पार्क के पास स्थित सायनोटेक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने तथा उक्त कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी ।

एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकार मसूरी के अंतर्गत दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसे बीती देर रात राजपुर क्षेत्र अंतर्गत आईटी पार्क में उक्त अवैध कॉल सेंटर ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन पर दविश दी तो मौके पर एक बड़े हॉल में लगभग 100 केबिन का एक कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था जहां पर अलग-अलग केबिन में बैठे युवक युवतियों द्वारा सिस्टम के माध्यम से कॉल अटेंड की जा रही थी ।

जो स्वयं को अंतरराष्ट्रीय एंटी हैकिंग विभाग का प्रतिनिधि बात कर लोगों से उनके कंप्यूटर सिस्टम से हैकिंग हटाने के नाम पर बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे मौके पर पुलिस द्वारा उक्त कॉल सेंटर को संचालित कर रहे आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनके द्वारा ओके फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसमें वे लोग USA और कनाडा के लोगों को टारगेट करते हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular