ऋषिकेश,
प्रयागराज के महाकुंभ मेले में स्नान के लिए उत्तराखंड से देव डोलिया भी जानी शुरू हो गई है। आज मां धारी देवी और भगवान श्री डांडा नागराजा की देव डोली विभिन्न शहरों से होते हुए ऋषिकेश पहुंची। यहां देव ड़ोलियों ने त्रिवेणी घाट संगम पर स्नान किया और प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। इस दौरान शहर वासियों को देव ड़ोलियों के दर्शन कराने के लिए शोभायात्रा निकली गई। बता दे कि त्रिवेणी घाट पर देव डोलियों के दर्शन करने के लिए सैकड़ो श्रद्धालुओं के भीड़ भी उमड़ी। श्रद्धालुओं ने देव ड़ोलियों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और राज्य की खुशहाली को लेकर प्रार्थना भी करी। मौके पर त्रिवेणी घाट देव डोलियों के जयकारों से गूंजता हुआ सुनाई दिया।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी और सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल महाराज ने बताया कि हरिद्वार और अन्य शहरों से होते हुए देव डोलिया प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान के लिए पहुंचेगी। इस दौरान हर शहर में श्रद्धालुओं को देव ड़ोलियों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। आज त्रिवेणी घाट पर देव ड़ोलियों स्नान के बाद जमकर नाची भी और श्रद्धालुओं को खुशहाली का आशीर्वाद दिया।