Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeDehradunगुंडागर्दी पर उतर आए हैं भाजपा नेता के सुपुत्र -गरिमा मेहरा दसौनी

गुंडागर्दी पर उतर आए हैं भाजपा नेता के सुपुत्र -गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून,

रेस कोर्स के चंद्र नगर बस्ती की है जहां भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दायित्व धारी विश्वास डाबर के पुत्र अर्चित डाबर ने बस्ती के लोगों के साथ हाथापाई एवं धक्का मुक्की की जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति जमीन पर गिर गया जिसके चलते बस्ती के युवाओं ने अर्चित डाबर को घेर लिया और अर्चित डाबर के साथ बहस बाजी और मारपीट शुरू हो गई ।

दसौनी ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपाई अहंकार में चूर हो गए हैं और जनता को भेड़ बकरी समझ रहे हैं।अब पुलिस प्रशासन पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा दबाव डाला जा रहा है की बस्ती के युवाओं के ऊपर कार्यवाही की जाए जबकि कार्रवाई भाजपा के नेता पुत्र पर होनी चाहिए जिसने बस्ती के लोगों के साथ बद जुबानी और अभद्रता की।मामला उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला हो गया है, जिस तरह से चावन के दौरान सट्टा रोड दल के नेता और नेताओं के परिजन जनता के साथ पेश आ रहे हैं उससे उनकी बौखलाहट साफ दिखाई पड़ रही है दसौनी ने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की पारदर्शिता के साथ जांच की मांग की है और कहां कि पूरे मामले में किसी बेकसूर के ऊपर कोई कार्रवाई न की जाए।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular