Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDehradunभाजपा सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए कांग्रेस कल करेगी...

भाजपा सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए कांग्रेस कल करेगी राजभवन कूच

देहरादून,
कांग्रेस के राजभवन कूच की तैयारी के सिलसिले में तथा देहरादून नगर निगम के चुनावों की तैयारी का आकलन करने के उद्देश्य से उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने देहरादून महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निगम चुनाव के लिए वार्ड और बूथ स्तर पर सभी तैयारी और व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सह प्रभारी ने कहा कि पार्टी ने विपक्ष में रहकर जिन मुद्दों की लड़ाई लड़ी है अब उसको अंतिम परिणाम तक पहुंचाने का वक्त आ गया है। उन्होंने राजभवन कूच कार्यक्रम को लेकर भी कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देश दिए और कहा कि राजभवन कूच का कल उत्तराखंड सहित पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन होगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देहरादून सहित सभी नगर निकायों में पार्टी उन लोगों को वरीयता देगी जिन्होंने संगठन के लिए कार्य किया है। साथ ही अम्बानी और अडानी पर गठजोड़ का आरोप दोहराते हुए करन माहरा ने कहा कि अडानी के अनुचित व्यापार के तरीकों और मोदी सरकार तथा अडानी के बीच जिस गठजोड़ बात राहुल गांधी बोलते बोलते थक गए थे वो आज दुनिया के सामने आ गया है और इससे अब देशवासियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। दुनिया के सारे मामलों पर ज्ञान देने वाले मोदी मणिपुर की लगातार बिगड़ी स्थिति पर एकदम चुप हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को राजभवन कूच कार्यक्रम में पूरी सक्रियता से भाग लेने के निर्देश दिए।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपस में एकता बना के रखनी है। कल के कूच को सफल तो बनाना ही है पर सभी कार्यकर्ताओं विशेष रूप से युवाओं को भाजपा के गलत कामों के खिलाफ इस लड़ाई को बदस्तूर जारी रखने की जरूरत है। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि निकाय चुनावों को लेकर प्रत्येक वार्ड में पार्टी संगठन की पूरी तैयारी है। पिछले समय से संगठनात्मक स्तर पर काफी कार्य किया गया है जिसका लाभ पार्टी को आने वाले निगम चुनाव में मिलेगा।
गोगी ने कार्यकर्ताओं से 18 तारीख को अडानी और सरकार के भ्रष्ट गठजोड़ और मणिपुर में लगातार व अनियंत्रित हिंसा को रोकने में भाजपा सरकार की विफलता को उजागर करने हेतु राजभवन कूच में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को आश्वासन दिया कि महानगर कांग्रेस राजभवन कूच कार्यक्रम को सफल बनाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ेगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार ,प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ,प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला,प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत ,प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ,सुनीता प्रकाश ,निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेन्द्र पाल ,महिंद्रा नेगी गुरु ,प्रदीप जोशी ,याकूब सिद्दिकी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular