Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDehradunस्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को दिलाई सदस्यता की शपथ

स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को दिलाई सदस्यता की शपथ

देहरादून,

विधानसभा भवन देहरादून में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा विधानसभा सदस्य के पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आपके अनुभव का लाभ केदारनाथ विधानसभा सहित विधानसभा सत्र के अवसर पर जनता से जुड़े विषयों पर भी मिलेगा ।
इस अवसर पर शपथ समारोह में उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को बधाई देते हुए उन्हें राज्य के विकास में योगदान देने की शुभकामनाएं दीं। नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने विश्वास व्यक्त किया कि वे विधानसभा में जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगी और प्रदेश के समग्र विकास हेतु प्रयासरत रहेंगी।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य सभा सदस्य व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट महामंत्री संगठन अजेय कुमार के साथ ही वित्त मंत्री डाक्टर प्रेम चंद अग्रवाल , रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, कैन्ट विधायक सविता कपूर , रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ,विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला अध्यक्ष महावीर पंवार दाईत्वधारी चण्डी प्रसाद भटृ विश्वास डाबर, डाक्टर देवेन्द्र भसीन, दान सिंह बिष्ट, मधु भट्ट, विनोद उनियाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular