Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeDehradunजैब्रा क्रॉसिंग तथा रेड लाईट जम्प करने वालों का ड्रोन द्वारा हो...

जैब्रा क्रॉसिंग तथा रेड लाईट जम्प करने वालों का ड्रोन द्वारा हो रहे चालान

देहरादून,

रम्बल स्ट्रिप, स्टॉप/ ज़ेबरा क्रासिंग बनाने के लिए पुलिस, PWD तथा RTO की संयुक्त टीम की गई गठित,

शहर की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु सड़क सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित बैठक के दौरान एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन तथा वाहन चालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों,मार्गों से लिंक होने वाले मार्गों पर रम्बल स्ट्रिप लगाने, ट्रैफिक जंगशन्स पर ट्रैफिक लाईटों की संख्या को बढ़ाने तथा विभिन्न मार्गों पर डामरीकरण व निर्माण कार्यों के चलते जैब्रा लाईन तथा स्टॉप लाईन के मिट जाने से वाहन चालकों व पैदल जाने वाले लोगों हो रही परेशानी के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था।

सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों पर पुलिस तथा पीडब्लूडी की संयुक्त टीम द्वारा सभी 49 ट्रैफिक जंक्शनों का निरीक्षण कर स्टॉप लाईन तथा जैब्रा क्रॉसिंग के स्थिति का जायजा लिया जा रहा है तथा उक्त सभी ट्रैफिक जंक्शनों पर दोबारा से स्टाप लाईन तथा जैब्रा कॉसिंग की मार्किग की जायेगी। इसके अतिरिक्त जनदप के सभी मुख्य मार्गों को 05 जोन में विभाजित करते हुये पुलिस, आरटीओ तथा पीडब्लूडी की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा सभी प्रमुख चौराहों, मार्गों आदि का निरीक्षण कर उनसे जुडने वाले ऐसे सभी लिंक मार्गों को चिन्हित किया जायेगा, जिसमें यातायात संचालन तथा वाहन चालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत रम्बल स्ट्रिप का निर्माण किया जाना है।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, विगत एक वर्ष के दौरान पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से जैब्रा लाईन/स्टॉप लाईन के उल्लंघन में 2571 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular