Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeDehradunरियोन टुकड़ा, बार के प्रबन्धक पर डीएम सविन बंसल के निर्देश पर...

रियोन टुकड़ा, बार के प्रबन्धक पर डीएम सविन बंसल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

देहरादून,

 

जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा देर रात्रि में बार एवं पब पर चलाए गए छापेमारी अभियान अभियान के दौरान रियोन टुकड़ा, चौधरी प्लाजा के मैनेजर प्रशांत नायक द्वारा टीम पर सरकारी कार्यों में व्यवधान डालने तथा टीम पर दबाव डालने पर प्राथमिक दर्ज की गई है।

 

छापेमारी के दौरान उक्त बार पर निर्धारित समयावधि रात्रि 11 बजे के बाद बार संचालन किये जाने तथा रात्रि 11ः45 बजे तक शराब तक बार संचालित किये जाने पर बार संचालन 15 दिन के लिए निलम्बित करते हुए सम्बन्धित बार के मैनेजर सरकारी कार्यों में व्यवधान डाले जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular