Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों के कसे पेंच

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों के कसे पेंच

*देहरादून*

 

जिलाधिकारी सविन बंसल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द प्रदेश के हालत को सुधारने के लिए दिशा निर्देश लिए गए महत्व पूर्ण फैसले

EV चार्जिंग, स्ट्रीट लाइट, ब्लड बैंक ब्लड बैंक बनाने का जीओ हुआ जारी,

प्रथम चरण में 50 लाख की धनराशि प्राप्त होगी, जरूरत पढ़ने पर अधिक धनराशि की मांग की जाएगी,

10 नर्सेज की मांग पूरी हो चुकी है,अगले सप्ताह से स्टाफ पूरा कार्यरत होगा,

जल संस्थान को 75 लाख रु कार्य मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए है,

स्कूल की बेहतर व्यवस्था के लिए 1 करोड़ मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्वीकृत किए,

स्ट्रीट लाइट को लेकर बैठक की गई, इस दौरान कार्यरत कंपनी को बेहतर काम करने हिदायत दी गई, नई लाइट लगाने के साथ ही खराब हुई लाइटों को 2 दिन के भीतर ठीक करने के निर्देश,

35 टीम बनाई गई है, जिनको 35 वाहन दिए जायेंगे, अभी तक कुल 15 वाहन ही थे,

टीमों को मॉनिटर करने के लिए 5 भागो में बांटा गया,

राजधानी में EV चार्जिंग स्टेशन लगाने के निर्देश, अभी तक कोई स्टेशन नहीं है,

EV चार्जिंग स्टेशन के लिए प्रथम चरण में 9 मार्ग चिन्हित किए गए,

सफाई व्यस्था को लेकर कार्यरत कंपनी को प्रथम चरण में 45 दिन का लक्ष्य दिया गया था, इस दौरान खामियां पाने पर भारी पेनल्टी लगाई गई है,

25 वाहन को जल्द ठीक करने के निर्देश- डीएम

कार्यरत कंपनी हर 2 दिन में कूड़ा जगह को क्लियर करके चलेंगे, बावजूद इसके बेहतर कार्य नहीं होता तो कठोर कार्रवाई की जाएगी- डीएम

RELATED ARTICLES

Most Popular