लालकुआं(संवाददाता),
केंद्रीय वन प्रभाग में अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। लकड़ी तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जंगल में गश्त पर गए वनकर्मियों पर ही उन्होंने फायरिंग कर दी। फायरिंग में वन क्षेत्राधिकारी सहित चार वनकर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायल वन कर्मी सुरक्षित हैं। सूचना के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं।
वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव रूप नारायण गौतम ने बताया कि सूचना मिली थी कि करीब आधा दर्जन से अधिक वन तस्कर जंगल में लकड़ी काटने के फिराक में हैं। इसके बाद टीम ने मौके पर छापामारी की तो वन तस्करों से आमना-सामना हुआ, जहां सभी वन तस्कर बाइक से लकड़ी काटने के उपकरण के साथ जंगल में पहुंचे हुए थे। वन कर्मियों को देखते ही तस्करों ने फायरिंग करने शुरू कर दी, जिस पर वन कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान वन तस्कर फायरिंग करते हुए बाइक से भाग खड़े हुए।
जंगल में वन तस्करों से वन कर्मियों की हुई मेठभेड़ की सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी केंद्रीय वन प्रभाग उमेश तिवारी के अलावा आलाधिकारी मौके पहुंच गए। वन तस्करों से हुई इस मुठभेड़ के बाद वन विभाग द्वारा तस्करों की एक बाइक और पेड़ काटने की आरी जब्त की गई है।
उधम सिंह नगर जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी घटनास्थल पहुंचे जानकारी जुटाई। साथ ही रूद्रपुर अस्पताल पहुंचकर घायल से बातचीत की, उन्होंने कहा पुलिस घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में छापामारी कर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।