Monday, December 23, 2024
spot_img
HomePoliticsकांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम से मिल...

कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम से मिल बागेश्वर चुनाव में सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पर कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन

देहरादून 1 सितम्बर,
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित करते हुए बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव में सत्ताधारी दल द्वारा किये जा रहे धनबल, बाहुबल एवं विपक्षी दल के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रताडित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए दबाब बनाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन एवं संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम को सौंपे ज्ञापन मे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव 2023 में सत्ताधारी दल द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत सरकारी संपत्तियों पर बैनर, होर्डिंग आदि लगाया जाना सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों में पार्टी प्रत्यशी के प्रचार सम्बन्धी बोर्ड लगाये गये हैं जिन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरूपयोग करने के साथ ही चुनाव जीतने के लिए धन बल और बाहु बल का प्रयोग किया जा रहा है। बागेश्वर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया विभाग के कर्मियों का उत्पीड़न किया जाना इसका जीता जागता उदाहरण है। विपक्षी दल के प्रत्याशी के पक्ष में लगाये गये बैनर और पोस्टर लगने के आधे घंटे बाद फाड़ दिए जा रहे हैं तथा स्थानीय प्रशासन एवं जिला निर्वाचन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। साथ ही निजी वाहनों में भी यदि कोई व्यक्ति गले में विपक्षी दल के चुनाव चिन्ह वाला पट्टा डाले दिखाई पड़ रहा है तो उससे परमिशन लेटर की मांग कर तंग किया जा रहा है। साथ ही सत्ताधारी दल के दबाव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका प्रमाण कांग्रेस अनुषांगिक संगठन युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भीम कुमार एवं भुवन फर्स्वाण को बिना किसी अपराध के धारा 107 एवं 116 में शांति भंग का नोटिस दिया जाना है। 188 बूथों के ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों को फोन पर डराया और धमकाया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यह भी अवगत कराया कि सत्ताधारी दल द्वारा लगातार विपक्षी दल के पंचायत प्रतिनिधियों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हे षड़यंत्र पूर्वक पद से हटाने तथा मुकदमें लगाने की धमकी लगातार दी जा रही है।
कंाग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि विधानसभा उपचुनाव की निष्पक्षता को दृष्टिगत रखते हुए सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग पर रोक लगाई जाय तथा बागेश्वर उप चुनाव की कवरेज हेतु वहां पर जाने वाले मीडिया कर्मियों को इजाजत देने के साथ ही कांग्रेस अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियों पर लगाये गये झूठे आरोप वापस लिये जांय तथा विपक्षी दल के पंचायत प्रतिनिधियों का उत्पीडन बंद किया जाय।
प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस सोशल मीडिया के समन्वयक अमरजीत सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीशपाल सिंह बिष्ट एवं अनुराग मित्तल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular