संवाददाता /हरिद्वार,
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर लक्सर रोड पर दो बेटों के द्वारा अपने पिता को बेल्टों से पीटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बेटों की इस करतूत से हर कोई निशब्द है। बुजुर्ग पिता को बेल्टों से पीट रहे बेटों को कुछ लोग रोकने का प्रयास भी वीडियो में करते हुए नजर आ रहे हैं।
मगर कलयुगी बेटे किसी की नहीं सुन रहे हैं। हर किसी के मुंह से पिता को बेल्टों से पीटते हुए देखकर यही निकल रहा है कि ऐसे बेटे भगवान किसी को ना दे।