संवाददाता/ लालकुआं,
महिला डेयरी विकास परियोजना के निदेशक संजय कुमार ने परियोजना के उत्तराखंड स्तर के सभी महिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष महिला दुग्ध समितियों का अधिक से अधिक गठन कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने तथा महिला डेरी परियोजना के मूल उद्देश्य को साकार करने का आह्वान किया।
सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान, लालकुआं (नैनीताल) के सभागार में आयोजित महिला डेरी के राज्य भर के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक परियोजना के निदेशक संजय खेतवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक का संचालन अपर निदेशक डॉ. मोहन चंद ने किया। बैठक में प्रदेश के समस्त जनपदीय प्रभारी, सहायक प्रबंधकों एवं मुख्यालय, अल्मोड़ा स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक की शुरूवात डॉ. मोहन चंद, अपर निदेशक, महिला डेरी द्वारा की गई, जिसमें वार्षिक योजना 2024 एवं 2025-26 पर चर्चा की गई। अपर निदेशक द्वारा निदेशक को अवगत कराया गया कि वर्तमान में महिला डेयरी परियोजना द्वारा 1312 समितियों का गठन किया गया है जिसमें 828 कार्यरत समिति, 48204 समिति सदस्य, एवं 11609 पोरर सदस्यों के माध्यम से महिला डेयरी द्वारा 44476 औसत दैनिक दुग्ध उपार्जन प्रदेश के समस्त जनपदों द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक संजय कुमार ने जनपदवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि औसत दैनिक दुग्ध उपार्जन में वृद्धि की जाय एवं परियोजना कार्यक्रम बढ़ाते हुए वार्षिक योजना के अनुसार समितियों के गठन हेतु लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति की जाय, जिससे प्रदेश में दुग्ध उपार्जन में और अधिक वृद्धि की जा सके।
वहीं नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के पूर्व जी एम निर्भय नारायण सिंह पर टेंडरों व वार्षिक सामान्य निकाय में कंबल व अन्य सामग्री खरीद में अधिप्राप्ति नियम वाली के अनुपालन न होने की शिकायत सहित कई भ्रष्टाचार के आरोप के संबंध में निदेशक संजय कुमार ने कहा कि शासन स्तर से उन्हें आरोप पत्र देकर जबाव मांगा गया है। जबाव आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल विभागीय स्तर पर कार्रवाई गतिमान है।