संवाददाता (हल्द्वानी): हल्द्वानी में समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा नाबालिग स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, छात्र संगठन ने आज हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर इस मामले पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, छात्रों का कहना था कि शहर में कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर हो गई है और अपराधी प्रवृत्ति के लोग खुलेआम घूम रहे हैं, छात्रों ने पुलिस प्रशासन से ऑटो चालकों के सत्यापन करने और सभी को आईकार्ड जारी करने की बात कही उन्होंने आरोपी ऑटो ड्राइवर को फांसी देने की भी मांग उठाई है।
गौरतलब है कि रविवार शाम म्यूजिक सीखने जा रही एक नाबालिग छात्रा को ऑटो चालक ने अपने ऑटो में बिठाया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, पुलिस ने इस मामले में आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, लेकिन इस पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा है, लेकिन यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और छात्रों ने जिस तरह से आज कोतवाली में आकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया है उससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि हल्द्वानी शहर में कानून का ख़ौफ़ खत्म हो गया है।