Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeदेहरादून तिमली धर्मावला के जंगल मे बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़

देहरादून तिमली धर्मावला के जंगल मे बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़

देहरादून/विकासनगर,

विकासनगर तिमली धर्मावला के जंगल मे बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ यूटिलिटी से दर्रा रेट में चेकिंग के दौरान बैरियर तोड़कर,जंगल की तरफ भागे बदमाश पुलिस द्वारा पीछा करने पर यूटिलिटी पेड़ से टकराई,

एक बदमाश को किया गिरफ्तार व दूसरा बदमाश द्वारा भागकर पुलिस पर किया गया फायर

मुठभेड़ में दूसरा बदमाश घायल, बदमाश के पैर पर लगी गोली

एसएसपी देहरादून घटनास्थल पर पहुंचे घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु विवेकानंद अस्पताल धर्मावाला लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसको उच्च उपचार के लिए विकासनगर चिकित्सालय रेफर किया गया।

एसएसपी देहरादून द्वारा विकासनगर चिकित्सालय में अधिकारियों से घायल बदमाश के बारे में जानकारी ली गई
पुलिस चेकिंग व मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों बदमाशों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 05/06 जून की रात्रि में खुशालपुर सहसपुर में फुरकान नाम के व्यक्ति के घर पर तमंचे के बल पर लूट की घटना को दिया गया था अंजाम घटना में बदमाशों द्वारा वादी व उसके परिजनों को बंधक बनाकर घर से नगदी व ज्वैलरी की करी थी लूट आज प्रातः पुलिस को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल बदमाशों के यूटिलिटी वाहन से पुनः किसी घटना को अंजाम देने के लिए वापस देहरादून आने की सूचना मिली थी ।

दर्रारेट बैरियर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदमाशों नै यूटिलिटी वाहन से बैरियर को टक्कर मार कर धर्मावाला की ओर हो फरार गए थे ।

पुलिस द्वारा पीछा करने पर तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में वाहन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

यूटिलिटी चालक बदमाश रमजानी पुत्र इशराक निवासी गंदेवाड़ा सहारनपुर उत्तर प्रदेश को पुलिस द्वारा मौके सेगिरफ्तार किया गया ।

वाहन सवार दूसरा बदमाश बबलू बादशाह पुत्र नईम निवासी किदवई नगर, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भाग गया था ।

पुलिस द्वारा बदमाश बबलू के साथ मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिसे पुलिस द्वारा उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में  भर्ती कराया गया।

अभियुक्त के कब्जे से मौके पर एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस हुए बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछता की जा रही है
पूछताछ में अभियुक्त बबलू बादशाह द्वारा बताया गया कि खुशहालपुर में फुरकान के घर पर हम पांच व्यक्तियों द्वारा घरवालों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था

पूछताछ के आधार पर मुकदमे को डकैती मैं तरमीम करते हुए , डकैती में शामिल अन्य बदमाशो की धरपकड़ के लिए टीम रवाना ,पुलिस टीम द्वारा डकैती में शामिल एक अन्य अभियुक्त असलम फरीद पुत्र लतीफ निवासी कैलाशपुर सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular