Friday, January 10, 2025
spot_img

देहरादूनः-

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सासंद कुमारी शैलजा के निर्देश पर बद्रीनाथ उपचुनाव को मद्येनजर रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के पैनल हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्त की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य पर्यवेक्षक प्रताप नगर के. विधायक विक्रम सिंह नेगी, सह पयेवेक्षक प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी (गुरुजी) तथा विशेष सहयोगी के रूप में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी को नियुक्त किया गया है। करन माहरा ने पर्यवेक्षगणों से अपेक्षा की है कि शीघ्रताशीघ्र बद्रीनाथ विधानसभा पहुंचकर जिला ब्लॉक/नगर अध्यक्ष/ पीसीसी सदस्य/कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों, कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से समन्यक स्थापित करते हुए सभी से व्यक्तिगत मुलाकात कर शीघ्रताशीघ्र पैनल देने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास ब्रदीनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रतिभाग करने हेतु लगभग नौ दावेदारो ने पीसीसी को अपना वायो डाटा दिया है। उन्होंने कहा पर्यवेक्षकों की रिर्पोट आने पर पीसीसी द्वारा शीघ्र ही पैनल बनाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जायेगा।

करन माहरा कहा ने बद्रीनाथ से आने वाले उपचुनाव के दावेदारों की सूची लंबी है इसलिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पैनल दिए गए नामों पर सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार चर्चा के उपरांत जल्द ही बद्रीनाथ और मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया जाएगा।

जूम मीटिंग के माध्यम से की गई बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी दीपिका पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी, जिला अध्यक्ष चमोली मुकेश नेगी तथा माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular