देहरादून, 30 जनवरी।
राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जनपद देहरादून के रायपुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में बरती गई अनिनियमिता प्रकरण में विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने मामले में महानिदेशक कृषि एवं उद्यान को निर्देश दिये गये कि सूक्ष्म सिंचाई के लिए जिन पंजीकृत फर्मों द्वारा रायपुर विकासखण्ड के कृषकों को सूक्ष्म सिंचाई सामग्री का वितरण मानकों के अनुसार नहीं किया गया है। उन फर्मों को अतिशीघ्र ब्लैक लिस्ट (काली सूची) में डालने के आदेश दिए गए है। कृषि मंत्री गणेश जोशी कहा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जायेगी।