देहरादून
*थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार किया गया बॉर्डर मीटिंग का आयोजन,
*जनपद की सीमा से लगने वाले अन्य जनपद तथा राज्यों के सीमावर्ती थानों के अधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर की गई बैठक,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं अभियुक्त गणों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने व बॉर्डर के जनपदों में निवासरत अभियुक्त गणों पर कार्यवाही करने के संबंध में बॉर्डर मीटिंग करने के निर्देश दिये गये है ।
उक्त आदेश के क्रम में थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा थाना अध्यक्ष बिहारीगढ़ थाना अध्यक्ष बुगावाला , चौकी प्रभारी मोहड , चौकी प्रभारी आशारोडी व चौकी प्रभारी क़स्बा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की गई जिसमें आपसी सहयोग करने व जनपद में घटना घटित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने व शराब तस्करी,असलहा तस्करी ,वाहन चोर,नशा तस्करी गौ तस्करो के विरुद्ध आपस में एकजुट होकर कार्यवाही करने वह सूचना आदान प्रदान करने पर चर्चा की गई व आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।