देहरादून / क्लेमेंट टाउन
एसएसपी देहरादून की सख्ती से भू- माफियाओं पर नकेल कसती दून पुलिस
अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर की थी 4.50 करोड़ की धोखाधड़ी
मामले में मुख्य अभियुक्त सहित 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे।
विगत 17 मई को वादी अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मण झूला जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना क्लेमेंनटाउन पर लिखित तहरीर दी की अभियुक्त समीर कामयाब द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए किसी और की विवादित भूमि को स्वयं की बताते हुए वादी के 11.5 करोड़ में भूमि का सौदा किया गया तथा भूमि की रजिस्ट्री कराने के एवज में अभियुक्तगणों द्वारा वादी से 4.50 करोड़ रूपए लेकर हड़प लिए गए। वादी की तहरीर पर थाना क्लेमेंटाउन पर मुकदमा अपराध संख्या – 53/2023 धारा 420, 467 ,468 ,471, 120 बी IPC समीर कामयाब ,आदि के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पूर्व में उक्त प्रकरण में समीर कामयाब तथा रोहित पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा मामले में नामजद अभियुक्त धीरज पवार अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में जमीन की खरीद-फरोख्त मे धोखाघडी कर भोले-भाले लोगो से रूपये ठगने वाले भू-माफियाओ को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने व भूमि सम्बन्धी धोखाघडी के प्रकरणो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में थाना क्लेमेंट टाउन पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धीरज पवार को दिनांक 17 /10/23 को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।