देहरादून
करन माहरा के इन्वेस्ट सम्मित पर उठाये सवाल एवं दुष्प्रचार पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए जो प्रयास हो रहे है कांग्रेस उसे पचा नही पा रही है अगर कोई उद्यमी राज्य में इन्वेस्ट करना चाहता है वो कंही भी मिलना चाहे और एमओयू करना चाहता हो हमारे मुख्यमंत्री वंहा जाएंगे रही बात उषा कम्पनी की तो अगर हमारे देश का कोई उद्यमी है जिसके विदेशों में उद्योग स्थापित है और वंहा पर जा कर अगर हमारे मुख्यमंत्री उससे एमओयू करके उसका विदेशो में मान सम्मान बढ़ाने का काम करते है तो ये सराहनीय कदम है इसलिए कांग्रेस ने इसतरह के आरोप लगाकर राज्य की प्रगति बिरोधी मानसिकता जाहिर करने का काम किया है।