देहरादून :
अंकिता भण्डारी की हत्या के एक साल बाद भी हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई को अपर्याप्त मानते हुए तथा इस मामले में सरकार पर दोषी भाजपा नेता को बचाने का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून और महिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कांग्रेस भवन से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला।
महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी की अध्यक्षता में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए तथा कैंडल मार्च में प्रतिभाग किया और अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता के रिसॉर्ट में ही हत्या हुई, इसके बाद शासन और प्रशासन ने घटनास्थल को ध्वस्त करके साक्ष्य भी मिटाए, फिर घटनास्थल के पास अप्रत्याशित अग्निकांड हुआ और यहां तक कि अंकिता के माता पिता को सरकारी वकील बदलने को भी भटकना पड़ा। ये सब सीधा सीधा भाजपा सरकार की मिलीभगत नहीं तो और क्या है। इस मामले में अब सरकार से न्याय की लेशमात्र भी उम्मीद नहीं है। इस मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई जांच हो तभी दोषी दण्डित हो पाएंगे। गोगी ने कहा कि अंकिता के नाम पर नर्सिंग कॉलेज रख कर सरकार मामले से ध्यान भटका रही है।
प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला ने कहा कि महिलाओं के विशेष प्रयासों आउट बलिदान से ये राज्य बना है लेकिन भाजपा शासन में महिला सुरक्षा की स्थिति दयनीय हो गई है। भाजपा सरकार केवल ध्यान भटकाने और आंकड़ों का प्रबंधन करने में माहिर है। यही काम वो अंकिता हत्याकांड में कर रही है। कांग्रेस अंकिता को न्याय दिलाने के लिए उसके परिजनों के साथ है, और जब भी जरूरत पड़ेगी, फिर से सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से अब प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत , दर्शन लाल ,महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ,सुनील जायसवाल, शिवानी थपलियाल, नजमा ख़ान ,पूनम ,राजेश पुंडीर, राव नसीम ,जाहिद अंसारी, अरुण, विकास ठाकुर, हरजीत सिंह, वीरेंद्र बिष्ट, सुभाष धीमान, विजय, टिंकल अरोड़ा, अल्ताफ अहमद, सुमित देवरानी, पूनम कंडारी, शाहिद अहमद, शहजाद अंसारी, हेमंत उप्रेती, अवधेश कठेरिया, इजहार, प्रवीण कश्यप ,गगन , वीरेंद्र पवार, कुलदीप नरूला, भूपेंद्र नेगी, राहुल तलवार, नितिन चंचल, तनवीर खान ,सलमान शुभम सैनी, अजहर अंसारी, अब्दुल, उदय सिंह रावत, अमनदीप सिंह, मनीष गर्ग, रवि हसन, नरेश बंगवाल, फारूक राव ,नवीन कुमार, मोहम्मद दानिश, हारून, मरगूब आलम,अर्जुन पासी, देवेंद्र, भवन डोरा ,असीमा खन्ना, विक्रम, वीरेश शर्मा इस्लाम मुस्तकीम आदि मौजूद थे।